हमीरपुर 14 अक्टूबर कालपी हाईवे पर एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया युवक के शरीर पर जख्म के निशान थे।सोशल मीडिया पर युवक की फोटो देख कर उसकी शिनाख्त की गई ।पुलिस को घटना के पीछे मवेशियों से फसल चलाने के विरोध में पड़ोसी गांव के लोगों पर हत्या का आरोप देते हुए तहरीर मिली है।
बताया जाता है कि हमीरपुर कालपी हाईवे पर कुरारा पुलिस को रविवार की सुबह एक 22 साल के युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली ।पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के दाहिने हाथ पर कलावा बंधा था उसके सिर से खून बह रहा था
शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। इतना ही नहीं उसके हाथ व पैर कीचड़ से सने थे। पुलिस ने जब युवक के शव की शिनाख्त की तो कोतवाली के ब्राह्खेड़ा निवासी जय नारायण ने बताया कि यह उनका पुत्र है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र सुनील गांव से 4 किलोमीटर दूर चंद्रपुर गांव के पास अपने खेत पर गया था। अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए उसका पुत्र सुनील खेत पर ही रहता था।
रविवार सुबह को जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। परिजनों ने आरोप लगाया कि 4 दिन पहले कुसमरा गांव के राज बहादुर पाल ने उसकी फसल चराई थी । तब विरोध करने पर उसे देख लेने की धमकी दी गई थी ।संदेह है कि राजबहादुर ने अन्य लोगों के साथ खेत में सो रहे सुनील को वहां से घसीट कर ले गए और बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।
आरोप है कि आरोपियों ने घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए सबको हाईवे पर फेंक दिया।
कुरारा अशोक केके पांडे के अनुसार पुलिस को तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को घटनास्थल से सुनील के चप्पल आदि मिले हैं ।बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है।