पांचो को मन्दिर सजाया माता का आसन
देवी मंदिरों में रही भक्तों की भीड़, भजन, कीर्तन हुआ
कोंच। जगत जननी मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्र का पर्व चल रहा है। ब्रह्मा मुहूर्त से देवी मंदिरों में घंटे-घडि़यालों के साथ माता रानी की जय की स्वर लहरियां गूंजने लगी. हाथों में पूजा की थाल लिए श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों के बाहर कतारों में लगे नजर आए. लोगों ने अपने घरों में ही पांचो को साथ माता का आसन सजाया. पांचवे दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री का पूजन किया.
उपवास रख मांगी मन्नत
मां के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पांचे को पूरे दिन गांव के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. कालीबाड़ी, वैष्णो धाम, मनोकामना, चौरासी घंटा, साहूकारा आदि मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही. मां दुर्गा को फूल और मिष्ठान चढ़ाए. आरती उतारी. भक्तों ने उपवास रख माता रानी से मन्नत मांगी.
कुदरा बुजुर्ग में प्रसाद वितरण किए गए
शाम के वक्त देवी मंदिरों की मनोहर छटा देखने को मिली. जगह-जगह महिलाओं की टोली ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन कर भक्तों ने माता रानी के गुणगान किए. शाम को मंदिरों में सत्यम गुर्जर ,मिलन गुर्जर,दीपराज गुर्जर प्रसाद वितरण किया।
सेल्फी लेना नहीं भूल
मंदिर में माता रानी के दर्शन के दौरान भक्तों ने सेल्फी भी लिए. परिवार, फ्रेंड्स और रिलेटिव के साथ मंदिर में आए लोगों ने माता की प्रतिमा के सामने, कतार में लगे हुए, घंटा बजाते हुए आदि मोमेंट की सेल्फी ली वह भक्तिगण राहुल,रामसिन्दूर,बोबी गुर्जर, बिक्की, अभिजीत,सागर,शिवम,वीरपाल ,द्वारिका रंजक आदि मजूद रहे।