नई दिल्ली 15 अक्टूबर चीन की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिशों को ना काम करने के बाद भी वहां की सेना बाज नहीं आ रही है इस बार चीनी सेना ने दो तरफ से अटैक किया है जम्मू कश्मीर के लद्दाख में चीनी सेना का एक हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की तो वही अरुणाचल प्रदेश में चीनी सुरक्षा बलों को देश की सीमा के अंदर देखा गया।
आज तक में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो भारत तिब्बत सीमा पुलिस की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चीन के दो हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में देखे गए यह दोनों हेलीकॉप्टर बीते 27 अगस्त की सुबह 9:00 बजे लद्दाख के बुतरसे और ट्रक जंक्शन जंक्शन पोस्ट के आस पास देखे गए।
रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों चीनी हेलीकॉप्टर एम आई 17 की तरह दिख रहे थे ।हेलीकॉप्टर करीब 5 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहे
आपको बता दें कि लगभग लद्दाख के बुतरसे और ट्रक जंक्शन प्वाइंट ट्रिक हाइट और डेपडोंग इलाके में आते हैं। लद्दाख के ट्रिक हाइट और डेप सांग यह इलाका भारत के लिए रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है ।यही कारण है कि चीन की सेना यहां कब्जा करने की कोशिश में रहती है और यहां से बार-बार घुसपैठ किया जाता है।
फोटो आज तक से साभार