झाँसी.अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन 2 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, जिसमें इलाइट के पास बने पार्क का नाम स्व गणेश शंकर विद्यार्थी नाम रखने औऱ पत्रकार कॉलोनी की मांग की गई ।
इस मौके पर महेश पटेरिया ,मुकेश वर्मा, मनीष अली ,इमरान खान ,इदरीश खान ,सुल्तान आब्दी ,मकबूल हुसैन,रानू साहू,प्रभात सहिनी,अख्तर खान,विजय कुशवाहा,चंदन सिंह,रवि साहू, शिवम गौतम ,आफरीन खान, आकाश राठौर, विकाश विश्कर्मा ,दीपक महाजन,भरत कुलश्रेष्ठ,असलम खान, लामा,पंकज भारती, कुंदन सोंलकी आदि मौजूद रहे।