यूपी के अंबेडकरनगर में बसपा नेता और उसके चालक को बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना रिपोर्ट रिंकू

अंबेडकर नगर 15 अक्टूबर सोमवार की सुबह बसपा के नेता जुग राम मेहंदी और उनके चालक सुनील यादव को अज्ञात लोगों ने सरेआम गोलियों से भून दिया। घायल दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली कांड में दो राहगीर भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है।

घटना के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। एसपी ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया जगराम मेहंदी बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बेहद करीबी थे।
बताया जाता है कि हंस बार थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी बसपा नेता जुगराम सोमवार की सुबह अपनी जीप में सवार होकर गांव से टांडा शहर की ओर जा रहे थे।
उनकी गाड़ी को चालक सुनील यादव चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 9:00 बजे के करीब गाड़ी जब रामपुर स्थल के पास पहुंची तो बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने दोनों तरफ से घेर कर उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। 6 से 7 फायरिंग में जुग राम और उनके चालक को सीन में कई जगह गोली चलने से घायल हो गए।

इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भाजपा नेता और उनके चालक को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *