नैना
नई दिल्ली 16 अक्टूबर पिछले कुछ दिनों से चल रहे मी टू अभियान में एक और जहां फिल्मी और राजनीतिक हस्तियां आरोपों की चपेट में आ रही है तो वहीं राजनीतिक तौर पर छोड़ के नेताओं को भी अपने ऊपर लगे आरोप के बाद पद छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है ।राहुल गांधी ने उनके इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें कि फिरोज खान पर यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगा था इस मामले में फिरोज खान का मामला कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कमेटी को सौंपा गया।
इसकी जांच के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि आंतरिक कमेटी की जांच के कारण ही फिरोज खान ने इस्तीफा दिया है।
आपको बता दें कि फिरोज खान पर बीते दिनों ही एक पत्र के जरिए यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे ।गुंजा कपूर ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खुला पत्र लिखा था
पत्र में एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान पर और सोशल मीडिया टीम के एक के ऊपर कुछ महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप लगाए थे ।पत्र में चिराग के बारे में महिलाओं ने सोशल मीडिया टीम की दिव्या स्पंदना को भी इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई ।फिरोज खान पर छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजनीति
- राजस्थान