झाँसी-योगीराज में किसानों का यह हाल? डीएम की चौखट पर सर पटक रहे! रिपोर्ट देवेंद्र एवं रोहित

झाँसी-वैसे तो देश मे अन्नदाता की पुकार कोई सुन नही रहा, लेकिन मोदी सरकार दावा कर रही कि उसमे राज में किसान खुश है। किसान कितना खुश है इसे झाँसी के जिलाधिकारी की चौखट पर सर पटक रहे किसानों को देखकर लगाया जा सकता है।
झांसी जनपद के किसान समस्याओं से जुड़ने के बाद इनकी निदान के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने सरकार और प्रशासन को हर तरह से अपनी बात समझाने की कोशिश की।
गांधी उद्यान में बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरीशंकर बुधवा के नेतृत्व में किसान पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं बीते रोज ही किसानों ने प्रशासन को और शासन को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए यज्ञ किया था किसानों को कहना है कि अनुकंपा राशि शासन द्वारा निर्गत किए जाने के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मार्च माह से आवंटित नहीं की है।
इसके साथ ही किसानों ने कृषि बीमा कम्पनी से खरीफ की फसल का क्लेम शीघ्र दिलाने की मांग की। आगामी रबी की फसल की सिचाई के लिए नहरों की सिल्ट सफाई पारदर्शी कराई जाये। इसके अलावा अन्ना प्रथा से छुटकारा दिलाया जाये। ऐसी ही कई मांगे हैं, जिसको लेकर किसान प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसकी प्रशासन और सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली।
आज किसान पेंढ भर जिलाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम की चौखट पर सिर पटक-पटक कर किसानों की मांग को पूरा करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *