उरई। कालपी में हाइवे पर फोरलेन को पूरा कराने के लिए शिफ्ट किये गये दुर्गम्बा मंदिर की पास में ही पुर्नप्रतिष्ठा मंगलवार को समारोह पूर्वक कराई गई। इसी के साथ ओवर ब्रिज और सर्विस लेन के कार्य का भी श्रीगणेश कर दिया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दुर्गा मंदिर चैराहा पर इसके लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि बार-बार मांग उठाये जाने पर केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडगरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालपी में अधूरे बाईपास को पूर्ण रूप देने के लिए ओवर ब्रिज और सर्विस लेन के निर्माण की मंजूरी देकर ऐतिहासिक काम किया। इसका आभार व्यक्त किया जाना चाहिए।
अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने चुनौती पूर्ण इस कार्य को फलीभूत करने के लिए जनता द्वारा किये गये सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इसे भुलाया नही जा सकता। इससे 14 वर्षों से अटके फोरलेन रोड को पूरा किया जा सकेगा। माधौगढ़ के विधायक निरंजन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था से कार्य को जल्दी निपटा देने का आग्रह किया।
इस दौरान एनएचआई के परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चैधरी ने बताया कि 55 करोड़ की लागत से कालपी बाईपास हाइवे में ओवर ब्रिज तथा सर्विस लेन का काम एक साल के अंदर पूरा हो जायेगा। कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था ओबीआईएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश कुमार, जन संपर्क अधिकारी डीएन त्रिपाठी, जय खत्री, राघवेंद्र सिंह जादौन एडवोकेट, विजय सिंह, उसरगांव और विशाल सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।