गुरूग्राम 17 अक्टूबर । शनिवार के दिन जज की पत्नी और बेटी को गनर द्वारा गोली मारे जाने के मामले में एस आई टी की टीम ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। टीम ने यह भी जानकारी दी कि आखिर गनर ने जज की परिवार पर क्यों गोलियां चलाई जबकि वह उनकी काफी तारीफ किया करता था।
आपको बता दें कि जज कृष्ण पाल की पत्नी और उनके बेटे को गनर महिपाल ने आर्केडिया मार्केट में खरीदारी के बाद दौरान गोली मार दी थी। इसके बाद उनकी पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई और बेटा अभी भी अस्पताल में है। चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया है।
इस मामले में जांच कर रही ऐसा ही की टीम ने जो जानकारी दी वह काफी चौंकाने वाली है एसआईटी के बयान के बाद गोली कांड का पूरा मकसद ही बदल गया टीम ने बताया कि इस पूरी वारदात का धर्म परिवर्तन से कोई रिश्ता नहीं है इसके अलावा गनर महिपाल जज के परिवार में किसी प्रकार को लेकर कोई तनाव या नाराजगी रखे था वह परिवार की काफी इज्जत करता था।
डीसीपी क्राइम गुड़गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को हुई घटना गुस्से में आकर की गई गनर महिपाल ने हत्या की पहले से कोई योजना नहीं बनाई थी घटना वाले दिन ही कुछ ऐसा हो गया जिसको लेकर गुस्से में आ गया और उसने जिसकी बीवी और बेटी पर गोली चला दी।
डीसीपी सुमित ने मीडिया को बताया कि जिसकी पत्नी और बेटी 13 अक्टूबर को गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित मार्केट में सामान खरीदने के लिए गए थे।
जब वह वापस लौटे तो गनर कार के पास नहीं मिला मैं उन्हें छोड़कर कहीं चला गया था ।काफी देर बाद जब गनर महिपाल वापस आया तो उन दोनों ने सबके सामने गनर की डांट लगा दी।
शायद यही कारण रहा कि गनर को गुस्सा आ आ गया और उसने आवेश में आकर जज की पत्नी और बेटे बेटे को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि महिपाल को बेटे धूव ने चाटा भी मारा था। यही सब बात गनर के मन में घर कर गई और उसने दोनों को गोली मार दी