मेरठ 17 अक्टूबर। खुफिया की टीम ने भारतीय सेना की सिगनल रेजीमेंट में एक जवान को जासूसी के आरोप में मेरठ छावनी से गिरफ्तार किया है । जवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था ।टीम ने जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की इसमें कई अहम जानकारियां सामने आई है । जवान पाकिस्तान के लिए जानकारी जुटाने और साझा करने के आरोप में घिर गया है।
बताया जाता है कि उक्त जवान उत्तराखंड का रहने वाला है । वह पिछले 10 साल से भारतीय सेना में तैनात है। बताया जा रहा है कि जवान की पाकिस्तान के फोन नंबर पर बात हुई है। तकरीबन 10 महीने से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़ा होकर लोगों से बातचीत कर रहा था। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि जवान ने व्हाट्सएप पर सैन्य दस्तावेजों को साझा किया है।
बताया जा रहा है कि आर्मी इंटेलिजेंस को जवान पर पिछले दिनों से शक हो गया था। इसके बाद से उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
आपको बता दें कि सिग्नल कोर सेना सीना का बेहद महत्वपूर्ण भाग है । इसके पास सेना की तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां होती है ।गिरफ्तार किया गया जवान इसी में तैनात बताया गया है ।वैसे आपको बता दें कि मेरठ छावनी में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया हो । अभी जवान से पूछताछ की जा रही है।