छत्तीसगढ़ में सोनिया गांधी के साथ प्रचार करेंगे प्रदीप जैन आदित्य, रिपोर्ट- सुशील

रायपुर 17 अक्टूबर। कांग्रेसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची को आज जारी कर दिया है। यहां जारी हुई सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सहित 40 नेताओं को शामिल किया गया है इस सूची में छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं को भी जगह मिली है।

कांग्रेसियों से जारी सूची में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को भी स्थान दिया गया है इसके साथ में मोती लाल बोरा सुशील कुमार शिंदे मुकुल वासनिक ज्योतिरादित्य सिंधिया कैप्टन अमरिंदर सिंह राज बब्बर प्रमोद तिवारी प्रदीप जैन आदित्य श्रीप्रकाश जायसवाल अखिलेश प्रताप सिंह मोहम्मद अजहरुद्दीन मल्लिकार्जुन खड़गे पीएल पुनिया गुलाम नबी आजाद अशोक गहलोत रणदीप सुरजेवाला नवजोत सिंह सिद्धू शक्ति सिंह गहलोत कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम शामिल है।

इसके अलावा इस सूची में छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव चरणदास महंत अरविंद नेताम ताम्रध्वज साहू शिव डहरिया छाया वर्मा शामिल है।
कांग्रेश की सूची में उत्तर प्रदेश से बुंदेलखंड के कद्दावर नेता प्रदीप जैन आदित्य को शामिल कर कांग्रेसमें उनके अनुभव का लाभ क्षेत्र को देने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *