नई दिल्ली 17 अक्टूबर केरल के सबरीमाला मंदिर में रजस्वला लड़कियों और महिलाओं के प्रवेश के विरोध को लेकर आज तनाव उस वक्त गहरा गया जब सुरक्षा बलों को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा इसमें कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग घायल हो गए हैं।
मंदिर में प्रवेश को लेकर विरोध कर रहे करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है कांग्रेसी नेता भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।
खबर आ रही है कि भगवान अय्यप्पा के दर्शन करने आ रही एक महिला माधवी भारी विरोध के बाद अपने परिवार सहित बीच रास्ते से वापस लौट गई ।
इस मामले पर भाजपा नेता उदित राज का कहना है कि दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है और यह काफी दिलचस्प है। उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है राजनीतिक नहीं।