उरई। पालिका बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अनिल बहुगुणा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार किया गया। बैठक का संचालन अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने किया। अनिल बहुगुणा की भाजपा में घर वापसी के बाद यह बोर्ड की पहली बैठक थी। जिसमें उनकी धमक साफ दिखाई दी। हमेशा की तरह बैठक में किसी ने अनुशासन की सीमा लांघने की जुर्रत नही की।
मुख्य रूप से बैठक में शहर की सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 7 हजार लाइटें जैन पोर्टल से मंगवाने का फैसला लिया गया। इसके तहत शहीद भगत सिंह चौराहा से इलाहाबाद बैंक तक और इकलासपुरा मोड़ से अंबेडकर चौराहा तक डिवाइडर एवं लाइटें लगाई जायेगीं।
बैठक में माह सितम्बर के आय-व्यय का ब्यौरा और जन्म-मृत्यु पंजीकरण माह सितम्बर का लेखा-जोखा बोर्ड के अवलोकन के लिए पेश किया गया। कार्यालय के लिए नया जेनरेटर क्रय किये जाने पर भी विचार किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की बाउंडरी से कोंच तिराहा तक और स्टेशन रोड पर डिवाइडर पर पोल लगाकर एलईडी लाइट लगवाने के लिए शासन से ब्याज रहित ऋण मांगने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में सुखदेव पाल, अनिल तिवारी, नीलम द्विवेदी, कल्पना राजपूत, योगिता यादव, रामश्री, शीला चौधरी और जयशंकर द्विवेदी आदि सभासद उपस्थित रहे।