उरई । जालौन उरई मार्ग पर बुद्धवार की शाम अकोडी के पास एक बाइक के अनियंत्रित हो कर तारकोल के ड्रम से टकरा जाने के कारण बाइक चालक और पीछे बैठी उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए । खबर पा कर जालौन के कोतवाल संजय गुप्ता मौके पर पहुँच गए हैं । घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है ।
उधर इसी मार्ग पर संतोषी माता के मंदिर के पास हुए एक अन्य हादसे में बेलगाम कार ने बाइक से जा रहे पति पत्नी और उसके तीन बच्चों को घायल कर दिया ।
इसके बाद कार ने 2 और मोटर साइकिलों को निशान बनाया । इन मोटर साइकिलों के चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घायलों में 5 को बुरी तरह हड्डी टूट जाने की वजह से ग्वालियर ले जाया गया है।
उरई में चैकिंग के दौरान जालौन में पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
बुधवार को जालौन में कोतवाली के उप निरीक्षक शफीक अहमद औरैया रोड पर चुंगी नं.-4 के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने पुलिस को देखकर गाड़ी पीछे मोड़कर भागने की कोशिश की। संदेह होने पर शफीक अहमद और उनके हमराह सिपाहियों ने उसे दौड़ा लिया। तलाशी में उसके पास से 196 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपित का नाम नितेश पुत्र राकेश कुमार निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर कस्बा रामपुरा बताया गया है।