कोंच-उरई । देवी जागरण मंचों पर श्रद्घालुओं द्वारा भंडारे कराये जा रहे हैं। सर्राफा में पधारी मां काली के दरबार में सभासदों अमित यादव और विशाल गिरवासिया ने मैया का भोग लगवा कर विशाल भंडारा कराया जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद छका।
मैया के प्रति भक्ति भाव के चलते समाजसेवी और धर्मालु लोग भंडारों का आयोजन कर रहे हैं।
सर्राफा में काली मैया के दरबार में सभासदों ने भंडारे का आयोजन किया। रात्रि में आयोजित इस भंडारे में मैया के दर्शनों के लिये पहुंचे हजारों श्रद्घालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सभासद अमित यादव, विशाल गिरवासिया, मनीष भदौरिया, पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, ईओ नपा बुद्घिप्रकाश, सेनेट्री इंसपेक्टर, महावीर यादव आदि मौजूद रहे। उधर, धनुताल स्थित मां काली मंदिर पर विद्युत विभाग के लोगों ने भंडारे का आयोजन किया और हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद छका।