कोच के मुख्य समाचार, रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

पेड़ काटने से रोका तो पीट दिया महिला को

कोंच। कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर में पेड़ काटने से रोका तो दबंग ने महिला की घर में घुस कर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी महिला शबाना बेगम ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले का ही काजिम निजाम पुत्र जहीर खां ने वहां खड़ा बेरी का पेड़ काट दिया। उसने जब पेड़ काटने से रोका तो काजिम ने घर में घुस कर उसके साथ गाली गलौज करते हुये उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने एनसीआर में मामला दर्ज कर महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

वाद विवाद में मार दी कुल्हाड़ी

कोंच। खेत पर जा रहे एक व्यक्ति के ऊपर मोहल्ले के ही एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक जगमोहन पुत्र धूराम ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह अपने खेत पर जा रहा था तभी रास्ते में अज्जू पुत्र चिंटू मिला और उसे गालियां देने लगा। जब उसने गालियां देने से मना किया तो अज्जू ने हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी उसे मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराया है तथा आरोपी के खिलाफ एनसीआर में मामला दर्ज कर लिया है।

त्योहारों के दृष्टिगत 19-20 को बंद रहेगी गल्ला मंडी

कोंच। दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर गल्ला मंडी दो दिन 19 व 20 अक्टूवर को बंद रहेगी। चूंकि गल्ला व्यापारियों की ही नगर की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था श्री धर्मादा रक्षिणी सभा कोंच की 166 बर्ष पुरानी रामलीला का संचालन करने बाली संस्था है लिहाजा सभी गल्ला व्यापारी दशहरा में व्यस्त रहेंगे तथा दशहरा के दूसरे दिन यहां देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का बड़ा मेला है। इसी के दृष्टिïगत गल्ला मंडी बंद करने का फैसला लिया गया है। उक्ताशय की जानकारी गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय गोयल एवं मंत्री धु्रवप्रताप सिंह निरंजन ने एक विज्ञप्ति में दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *