हमीरपुर- तांत्रिक बोला चमत्कार होगा बच्चे को जिंदा कर दूंगा इसके बाद….! रिपोर्ट- गोपाल

हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में एक युवक की मौत के बाद तांत्रिकों ने जो खेल खेला उससे पूरा परिवार तो सकते में रहा ही, मृत हो चुके युवक को दावा करने का तांत्रिकों का झूठ का पर्दाफाश हो गया।
बताया जाता है कि पिछले 1 सप्ताह से बुखार से पीड़ित चल रहे एक युवक की बीते रोज मौत हो गई ।इससे परिजनों में हड़कंप मच गया और वह युवक को जिंदा कराने के लिए तांत्रिकों की शरण में जा पहुंचे ।
अपनी तंत्र विद्या के सहारे लोगों को बेवकूफ बनाने वाले तांत्रिकों ने परिजनों को कुछ पल के लिए ऐसा चकमा दिया कि सभी आश्चर्यचकित रह गए।

तांत्रिकों ने मृतक युवक के मुंह में गंगाजल डालकर उसके जिंदा होने का दावा कर दिया हालांकि यह झूठ था युवक की सांसें किसी प्रकार वापस नहीं लौटी।

बाद में परिजन भी निराश हो गए और उन्होंने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। गौहानी गांव के रहने वाले बाबूराम का परिजनों ने जिंदा करने का प्रयास विफल होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया

बताया जाता है कि परिजनों ने उसका कई जगह उपचार भी कराया था लेकिन वह ठीक नहीं हो सका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

परिजनों ने मृतक को जिंदा करने की उम्मीद में कई जगह से तांत्रिकों को बुलाकर तंत्र क्रिया भी कराई लेकिन कोई क्रिया सफल नहीं हुई और अंत में युवक का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *