कालपी ( जालौन )।कालपी तहसील के महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निबासी लगभग 40 लोग महिन्द्रा ट्रेक्टर से लखना देवी जबारे चढ़ा कर लौट रहे थे तभी मंगलवार की रात्रि आठ बजे के करीब भाऊपुर जिला औरय्या के पास टेक्टर का सन्तुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रेक्टर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया जिसमें बैठे 40 महिला पुरूष तथा बच्चे गम्भीर रुप से घायल हो गए है ।जिसमे 11 लोगो की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें डायल 100 की मदद से सैफई अस्पताल पहुँचाया गया है तथा बाकी लोगों को सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है !
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निबासी सेवाराम तथा प्रकाश दोनों न् नवरात्रि मे जवारे बोये थे बुधवार को जबारे चढ़ाने के लिए टेक्टर से लखना के कालका देवी गये थे वहां पर जबारे चढ़ाने के बाद जब बापस आरहे थे कि औरय्या जिला के भाऊ पुर मोड़ पर ट्रेक्टर ड्राइवर ने अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेक्टर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया जिसमें सवार लगभग 42 लोगो के दबने से वहाँ चीख पुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए तब किसी ने इसकी सूचना डायल 100 को दी आनन फानन में पहुची पुलिस और राहगीरों की मदद से ट्राली में दवे लोगो को बाहर निकाला गया जिसमें 11 लोगों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें सैफई अस्पताल पहुचाया गया ! बाकी लोगो के पैर टूटे किसी के हाथ तो किसी का सर तथा कोई चलने फिरने लायक ही नही थे उन्हे इलाज के लिए कालपी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहॉ उनका इलाज हो रहा है। इस भीषण दुर्घटना में रामस्वरूप निषाद (55)छोटी बहू पत्नी भगवती 48 हीरा देवी पुत्री वासुदेव 17 नन्दलाल पुत्र गंगाराम 60 सेवाराम 60 मालती पुत्री अयोध्या प्रसाद 20 उमादेवी पुत्री वासुदेव 18 देवीप्रसाद 50 कुसमा पत्नी देवीप्रसाद 48 भूरी पुत्री रामेश्वर 20 कमलेश पुत्र शिवराम 40 नन्दू पुत्र गंगाराम 55 ज्ञान सिंह 22 सुखलाल 50 प्रेमा पत्नी सुखलाल 45 धर्म सिंह पुत्र सुखलाल 3 हेमवती पत्नी छोटे 32 रामबाबू पुत्र बायलाल 50 अर्चना पुत्री रामबाबू 12 उर्मिला पुत्री श्रीराम 18 बबलू पुत्र सरमन 22 छोटी पत्नी रामकेश 28 कल्लो पुत्री रामप्रकाश 17 आरती पुत्री रामशंकर 22 राधा पुत्री रामशंकर 20 किरन पुत्री तुलसीराम 14 राम प्रसाद पुत्र सीताराम 60 आदि लोग जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है ! सभी ग्राम हीरापुर के निबासी है !