उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में आस्था के बड़े केंद्र जालौनी वाली माता के मंदिर पर खड़े ट्रैक्टर के अचानक चल पड़ने से एक बालक की कुचल कर मौत हो गई जबकि एक और बालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
गुरुवार को गोरा राठौर से लोग ट्रैक्टर पर बैठकर जवारे चढ़ाने जालौनी वाली माता के मंदिर पर गए थे । इसी दौरान खड़े ट्रैक्टर का क्लिच ड्रायवर से दब गया जिससे अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़कर सामने खड़े 2 बालकों पर चढ़ गया जिसमें उमा शंकर दोहरे के पुत्र 5 वर्षीय आशिक की कुचल कर मौत हो गई जबकि लल्लूराम के 6 वर्षीय पुत्र पुत्र सनोज का पैर टूट गया ।