कोंच। दो दिन पूर्व कैलिया में एक युवक द्वारा घर में घुस कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था लेकिन थाना पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया जिसके चलते महिला ने गुरुवार को सीओ के यहां दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कैलिया निवासी एक विवाहित महिला ने सीओ संदीप वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि 16 अक्टूवर को सुबह लगभग ग्यारह बजे वह अपने घर के अंदर कपड़े घो रही थी तथा उसका पति घर के पिछवाड़े बाले हिस्स्े में साफ सफाई कर रहा था। इसी बीच कल्लू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम कूंड़ा थाना कैलिया जो कैलिया में राजाराम के घर अक्सर आया जाया करता था, घर में घुस आया और उसे बुरी नीयत से जमीन पर पटक कर अश्लील हरकतें करते हुये उसके साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा।
चिल्लाने पर उसका पति मौके पर आ गया और कल्लू को ललकारा तो वह जान से मार डालने की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया। घटना के बाद वह थाना गई और पूरा बाकिया सुनाया लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर उसे वहां से चलता कर दिया। सीओ ने मामले की जांच कर महिला को पूरा न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।