नई दिल्ली 15 नवबंरः चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव मंे पप्पू शब्द के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
राहुल गांधी को लगातार पप्पू कह रही भाजपा के लिये यहझटका है। कई विज्ञापनांे मंे बीजेपी ने राहुल गांधी को पप्पू कहा। इस पर कांग्रेस ने यह आपत्ति उठायी।
पार्टी चुनाव प्रचार करने के लिए अब पप्पू शब्द की जगह किसी और शब्द का इस्तेमाल करेगी और नई स्क्रिप्ट को मंजूरी पाने के लिए निर्वाचन आयोग की मीडिया कमेटी के पास भेजेगी।
उनके अनुसार पप्पू शब्द का इस्तेमाल सीधे-सीधे नहीं किया गया था, इसलिए इस पर पुर्नविचार करने का अनुरोध भी किया था, लेकिन आयोग ने मना कर दिया। यही कारण है कि अब इस शब्द की जगह कोई दूसरा शब्द इस्तेमाल किया जाएगा।