झांसीः किसी भी नेता, अभिनेता और राजनैतिज्ञ की लोकप्रियता का पैमाना जनता तय करती है। फेंस उसे देखकर यदि आज के दौर मे सेल्फी लेने की जिद करे, तो समझो माननीय जरूर काबलियत रखते हैं। ऐसा ही कुछ महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के साथ हो रहा है। प्रचार मे उनके साथ सेल्फी लेने वालो की होड़ सी लगी है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य इन दिनो मेयर पद के लिये जनता के बीच हैं।
आज उन्होने मुस्लिम इलाको मे दस्तक दी। प्रदीप जैन जब अपने काफिले के साथ सैंयर गेट, इलाइट की मस्जिद आदि इलाको मे पहुंचे, तो उन्हे कई लोगो ने घेर लिया।
समर्थको की पहली जिद यही रही कि वो सेल्फी लेगे। प्रचार मे जा रहे लोग भी सेल्फी लेने मे लगे रहते हैं।
प्रदीप जैन भी किसी को निराश नहीं करते। आज एक जगह प्रचार करते हुये उन्होने दो पल पेड़ की छांव के नीचे रूकने का फैसला किया।
यहां वो चिंतन कर रहे थे, तभी भीड़ ने उन्हे घेर लिया और सेल्फी लेने लगे। प्रदीप जैन ने लोगो को प्रचार के दौरान अपना संकल्प बताया और भरोसा दिया कि हर घर जिस प्रकार उनका घर है, ठीक उसी प्रकार झांसी को बेहतर बनाने के लिये वो सभी के साथ मिलकर काम करेगे। इस दौरान सुरेश नगाइच, राहुल राय, इम्तियाज हुसैन, कपिल रेजा आदि मौजूद रहे।