उरई 28 नवंबरः फूल वाले पौधे गधा ने क्या खा लिये, पुलिस ने उन्हंे जेल मे डाल दिया। चार दिन तक जेल मे रहने के बाद बेचारे रिहा सके।
बताया जाता है कि जेल सुपरिडंेटेट सीताराम ने करीब पांच लाख रूपये के बेशकीमती पौधे मंगाये थे। इन्हे जेल मे लगाया जाना था, लेकिन आवारा घू रहे गधो ने पौध को खा लिया। इस बात की जानकारी पुलिस को हुयी, तो पुलिस ने गधांे को जेल मे डाल दिया।
जानवरों के मालिक कमलेश ने बताया की मेरे गधे 24 तारिख से लापता थे, जिनको मैं तलाश रहा था, मालूम करने पर पता चला की उनको जेलर साहब ने बंद कर लिया है। वहीं बाद में मैं स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ जेल गया तब उन्होंने सशर्त मेरे जानवरों को रिहा किया। हालांकि इस मामले में जेल अधीक्षक सीतारा शर्मा का कहना है की आवारा पशु जेल क्या पूरे शहर में नुकसान कर रहे हैं।
मेरे जेल कैंपस के बाहर लगाए हुए पौधे को खा गए जिसकी वजह से मैंने उनको अपने कैंपस में बांध लिया और मालिक के आने का इंतजार करता रहा। जब मालिक आया तो उनको हिदायत देकर उसके जानवर छोड़ दिए।