झांसी- निकाय चुनाव मे आज सुबह से ही मतदान केन्द्र पर लोगो का पहुंचना शुरू हो गया। लोगो को मतदान के लिये पर्ची नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ वार्ड मे ईवीएम मशीन मे खराबी की सूचना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा।
मतदान को लेकर सुबह से ही नीरसता के माहौल को तोड़ने के प्रयास मे जुटे विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशियो और समर्थको को मतदाताओ की एक ही परेशानी परेशान किये हुये है। अधिकांश मतदाता इस बात से परेशान दिखे कि उन्हंे पर्ची नहीं मिली। कई स्थानो पर सूची मे नाम ना शामिल होने से भी लोग परेशान नजर आये।
मतदान के दौरान कई स्थानों पर evm मशीने खराब होने की सूचना मिली।जिनमें वार्ड 42, 37 और 32 शामिल हैं ।