ब्ंागलुरू 3 दिसम्बरः आयकर विभाग ने बंगलुरू मे मारे छापे मे कई जांच लैब और डाक्टरो के गठजोड़ का पता लगाया है। करीब 100 करोड़ से अधिक की संपति जब्त की गयी है।
विभागीय अधिकारियो को सूचना मिल रही थी कि जांच लैब मे आने वाले मरीजो को डाक्टर रेफर करते हैं। आपसी मिलीभगत से हो रहे कमीशन के खेल को आयकर विभाग के अधिकारियो ने छापे के बाद उजागर कर दिया।
विभाग का मानना है कि अधिकांश लैब मे डाक्टर मरीजो को जांच के लिये रेफर कर रहे हैं। जांच मे मरीज को लूटने का काम किया जा रहा है। जांच का कमीशन आपस मे बांटा जा रहा है।
चिकित्सा जगत मे हो रही इस खुली लूट पर यदि शिकंजा कसता है, तो आम आदमी को काफी राहत मिलेगी।