झांसीः पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये महिलाओ ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र दिया।
सीपरी बाजार थानान्तर्गत नन्दनपुरा निवासी श्रीमती मूर्ति पत्नी स्व. श्रीराम रायकवार एसएसपी कार्यालय पहुंची।
जहां पीड़िता ने सीपरी बाजार पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बेटे को पुलिस ने मोबाइल चोरी की आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका बेटा मोबाइल चोर नहीं है।
उसके पास जो मोबाइल है उसकी रसीद भी है। मोबाइल रसीद दिखाने के बाद भी पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा। बल्कि छोड़ने के नाम पर 20 हजार रुपयों की मांग करने लगे।
जिसे न मानने पर उसे धमकाया जाने लगा। परेशान पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई।