झांसीः पिछले दिनो इलाइट चैराहा पर टयूमर से ग्रसित बच्ची के इलाज को लेकर मदद मांगने सड़क पर बैठा परिवार राजीव राय को द्रवित कर गया। पीड़ित बच्ची के बेहतर इलाज को राजीव ने मदद की और पिता को ढांढस बंधाया।
आपको बता दे कि बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले संजय राठौर की पुत्री कशिश को पेट मे टूयमर है। इलाज के लिये पैसो का अभाव है। कशिश की मदद के लिये उम्मीद रोशनी की नामक संस्था आगे आयी।
संस्था के सहयोग से बच्ची के पिता को कुछ मदद मिली। बच्ची की बीमारी और पिता की आर्थिक लाचारी की खबर मार्केटसंवाद मे भी प्रकाशित हुयी।
इसके बाद मददगार आगे आये और पिता को इलाज के लिये आर्थिक मदद की।
बीते दिनो लखनउ प्रवास पर गये राजीव राय को जब इस बात की जानकारी हुयी, तो उन्होने बच्ची के पिता संजय राठौर को आर्थिक मदद के तौर पर दस हजार रूपये दिये।
राजीव की इस दरियादिली पर बीमार बच्ची के पिता ने उन्हे धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि उम्मीद रोशनी की नामक संस्था सिपाही जितेन्द्र यादव की देखरेख मे संचालित होती है।
जितेन्द्र इस संस्था के माध्यम से गरीब परिवारो के बच्चो को पढ़ाने, बीमार का इलाज कराने आदि का काम करते हैं।
जितेन्द्र ने बताया कि कशिश के इलाज मे हम लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस काम मे संस्था के कई सदस्य जुटे हुये हैं।