झांसीः अपनी सरकार की छवि पर प्रहार होता देख नगर विधायक रवि शर्मा का पारा चढ़ गया है। बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल को लेकर अधिकारयो की हीलाहवाली ने विधायक को मैदान मे उतरने के लिये मजबूर कर दिया। रवि ने साफ किया कि वो दुकानदारो से बात करेगे। अधिकारियो का लचीला रवैया ठीक नहीं।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी की कल्पना को साकार करने के लिये महानगर के बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की कुछ व्यापारी नेता पहल कर रहे हैं। बीते दिनो इस मुददे पर अधिकारियो और व्यापारियो के बीच बैठक भी हो चुकी है। बैठक मे काफी मुददो पर सहमहित बन गयी थी।
बाजार मे अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान की शुरूआत से पहले की अधिकारियो का ढुलमुल रवैया आड़े आ गया। कभी समय की कमी, तो कभी संसाधनो का रोना।
यानि अभियान को शुरू होने का समय तीन दिन इसी उलझन मे गुजर गया। दुकानदार तो लापरवाह है ही। कुछ समझदार है, सो उन्हांेने अपने आप को दायरे मे कर लिया।
बाजार की बिगड़ रही सूरत पर ध्यान देने के बजाय अधिकारियो के लापरवाह रवैये से नगर विधायक रवि शर्मा खासे नाराज है। रवि शर्मा ने कहा कि वो इस मुददे को जल्द निपटा देगे। उन्होने कहा कि बाजार को खुबसूरत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अधिकारी इसमे लापरवाही दिखा रहे, यह ठीक नहीं।
रवि शर्मा ने कहा कि वो दुकानदारो से बात करेगे। बाजार अतिक्रमण मुक्त होना चाहिये।
विधायक के तेवर से साफ है कि वो नगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद उसे उसके अनरूप बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। अब देखना यह है कि विधायक के बाजार मे उतरने से पहले क्या अधिकारी अपनी नाक बचा पाते है या फिर…!