नई दिल्ली 22 दिसम्बरः रेलवे मे बदलाव की दिशा मे आगे बढ़ रही मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियो के पहनावे पर ध्यान दिया है। इसके लिये मशहूर डिजाइनर रितु बेरी से डिजाइन मांगी गयी थी। बाद मे पसंद नहीं आने पर उसे रिजेक्ट कर दिया।
रेलवे सूत्र बता रहे है कि सरकार ने अब खुद ड्रेस तैयार कराने का फैसला किया है। इसमें सबसे पहले टीटीई की ड्रेस बदली जाएगी।
रेलवे की संभावित डेस की हम आपको जानकारी दे रहे हैं।
सफेद कलर की फुल स्लीव शर्ट
– ग्रे कलर का कोट, जिसमें तीन गोल्डन स्ट्रीप होंगे. छाती वाली जेब पर भारतीय रेलवे का लोगो होगा.
– ग्रे कलर की पैंट
– ग्रे कलर का वेस्ट कोट, जिसमें छाती वाली जेब पर भारतीय रेलवे का लोगो होगा.
– रेलवे के लोगो के साथ लाल कलर की टाई
बेरी के डिजाइन ठुकराए
आपको बता दें कि मशहूर डिजाइनर रितु बेरी ने 6 महीने की मेहनत के बाद रेलवे के फ्रंट स्टाफ के लिए 12 तरह की ड्रेस डिजाइन की थी. इस साल फरवरी में उन्होंने रेलवे बोर्ड के आला अफसरों को ये डिजाइन दिखाए लेकिन किसी भी मेंबर को ये डिजाइन पसंद नहीं आए. बेरी ने अपने डिजाइन्स को रेल शिविर के दौरान भी दिखाया था. इसके बाद उन्हें डिजाइनों में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिये गए थे. हालांकि सुझाव के बाद तैयार डिजाइनों को भी रेलवे बोर्ड हरी झंडी नहीं दे पाया था.