लाहौर 25 दिसम्बरः पाकिस्तान की जेल मे बंद भारतीय सैनिक अधिकारी जाधव की आज परिजन आज लाहौर मे विदेश मंत्रालय पहुंचा। यहां मां और पत्नी की जाधव से मुलाकात हुयी। यह जानकारी पाकिस्तान के अधिकारी ने दी।
जाधव के परिवार के साथ डिप्टी हाईकमिश्नर जेपी सिंह भी हैं।
इससे पहले जाधव के परिवार का डिप्टी हाईकमिश्नर जेपी सिंह ने स्वागत किया। आज जाधव से परिवार की मुलाकात होना थी। अधिकारी ने बताया कि अच्छे माहौल मे परिजनो से मुलाकात हुयी।