झांसीः कलियुग मे जो ना हो जाए सो कम है। एक पिता को बेटा ने जमकर पीटा। वो रोता रहा, लेकिन बेटांे को रहम नहीं आयी। बेटा की पिटाई से परेशान पिता ने पुलिस से गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने भी नहीं सुनी। बाद मे वो न्यायालय पहुंचा।
बबीना क्षेत्र के चमरउआ गांव की यह घटना है। पुलिस के अनुसार गांव मे रहने वाले एक बुजुर्ग ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि उसके बेटे कल्याण व राजा ने उसकी मारपीट की।
पुलिस बेटांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही। इस पर न्यायालय ने पुलिस को आदेश दिया कि मुकदमा दर्ज किया जाए। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
बुजुर्ग का आरोप है कि बेटांे ने उस पर लाठी-डंडे से हमला किया। यह वारदात 14 नवबंर की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।