नई दिल्ली 30 दिसम्बरः भारत का दुश्मन नंबर-1 हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन का हाथ है। यह बात किसी को हजम नहीं होती, लेकिन बीते दिनो फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु ने सईद की रैली मे भाग लिया और उसके साथ तस्वीरे सबके सामने आ गयी।
इसका भारत ने विरोध जताया है।
तस्वीर पाकिस्तान के रावलपिंडी के लियाकत बाग में आयोजित विशाल रैली की हैं, जिसमें हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली भी शामिल हुए. इस रैली का आयोजन दिफाह-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने किया.
इस रैली को वलीद अबु अली ने भी संबोधित किया. वैश्विक आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान की राजनीति में आने को बेताब है. इसमें उसको पाकिस्तानी सेना का भी समर्थन मिल रहा है.