जाधव के परिवार का अपमान की साजिश आईएसआई ने रची थी

नई दिल्ली 30दिसम्बरः अब यह साफ होने लगा है कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ही जाधव के परिवार का अपमान करने की साजिश रची थी। आतंकी संगठन लश्कर ने आईएसआई के इस कदम की जमकर सराहना की।

जाधव के परिवार के अपमान की साजिश आईएसआई ने रची थी जिसके के लिए आतंकी संगठन लश्कर ने ISI की तारीफ भी की है.

रावलपिंडी में एक रैली के दौरान लश्कर के को-फाउंडर आमिर हमजा ने कहा कि आईएसआई बहुत तेज है और उसने मुलाकात के दौरान जाधव की पत्नी चितांकुल के जूते तक उतरवा लिए.

हमजा ने आईएसआई की तुलना चीते की आखों से करते हुए कहा कि भारत के निवेदन के बाद पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर जाधव के परिवार को मिलने की इजाजत दी और भारत चाहता था कि परिवार आमने-सामने बैठकर जाधव से मिल सके

लेकिन ISI ने ये मुमकिन नहीं होने दिया. हमजा ने एजेंसी को जाधव की पत्नी के जूतों में कैमरा मिलने का दावा भी किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *