नई दिल्ली 12 जनवरीः तेजी से खुलने के बाद शेयर बाजार ने जैसी ही जजों के मीडिया के सामने आने की बात सुनी, वो औधे मुंह गिर पड़ा।
दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर आई बाजार में गिरावट देखने को मिली. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही जजों ने संस्था को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा की बात कही भारतीय शेयर बाजार दिन की पूरी बढ़त को गंवा बैठा.
गौरतलब है कि सुबह निफ्टी ने 30.65 अंकों की बढ़त के साथ 10681 के नये रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. वहीं सेंसेक्स ने 97.04 अंकों की उछाल के साथ अबतक के अपने सर्वाधिक उच्चतम स्तर 34,600.53 को पार कर लिया था. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सेंसेक्स 100 अंकों की अधिक गिरावट के साथ लाल निशान में चला गया. वहीं निफ्टी भी 30 अंकों की बढ़त को गंवाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद लाल निशान में जाने का काम किया.
क्या है मामला: सुप्रीम कोर्ट को बचाकर ही सुरक्षित रह सकता है लोकतंत्र: सीनियर जज
भारतीय लोकतंत्र में अप्रत्याशित कदम उठाते हुए सर्वोच्च न्यायालय के 4 सीनियर जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुप्रीम कोर्ट को बचाने की गुहार लगाई. सुप्रीम कोर्ट जजों की तरफ से बोलते हुए वरिष्ट जज चेलमेश्वर ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट को मौजूदा व्यवस्था से नहीं बचाया गया तो देश में लोकतंत्र को बचाना मुश्किल हो जाएगा.