झाँसी। यूपी ग्रामीण बैंक के ताले बदमाशों ने चटका दिए, मगर बैंक के अंदर नहीं जा सके। चोरी में असफल होने पर बदमाश वहां से भाग निकले। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में अधिकांश लोग जल्दी ही घरों में जाकर रजाई में दुबक जाते हैं और रास्तों और ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसर जाता है। इसी का लाभ लेते हुए बदमाशों ने रात में बबीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खजराहा में यूपी ग्रामीण बैंक के मुख्य द्वार के ताले तोड़ दिए। इसके बाद अंदर नहीं जा सके। क्योंकि दूसरे द्वार का ताला वे नहीं तोड़ सके।
रात के सन्नाटे में अपने काम को अंजाम दे रहे बदमाश ताला तोडऩे के शोर से घबराकर वहां से भाग गए। आज सुबह जब ग्रामीण दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होने के लिए वहां से निकले तो उन्होंने बैंक के मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए पाए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बुला लिया।
बबीना थानेदार के अनुसार बदमाशों ने केवल चोरी का प्रयास किया और सफलता नहीं मिलने पर वहां से भाग गए। एसओ ने बताया कि बैंक में अंदर या बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। इसलिए बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। उनकी तलाश जारी है।