झांसीः मायके जारही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। सड़क हादसे मे हुयी इस मौत के बाद परिवार मे कोहराम मच गया।
मायके से ससुराल जा रही एक महिला की बस से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस घटना में मृतका का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ले जाया गया।
बरुआसागर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिनौनिया निवासी अजय की बहन की ससुराल बबीना में है। उसकी बहन अपने मायके आई थी। आज अजय अपनी बहन को बाइक से बबीना स्थित उसकी ससुराल छोडऩे जा रहा था।
रास्ते में बबेड़ी की पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे संतुलन बिगडऩे से उसकी बहन गाड़ी से उछल कर सडक़ पर गिर गई और बस का पिछला पहिया उस पर चढ़ गया।
इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि असंतुलित बाइक के साथ सडक़ पर गिरने से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना पाकर बरुआसागर थाने व मप्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई।