Headlines

…तो मायावती अखिलेश को जूते मारेंगी?

नई दिल्ली 13मार्चः पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने अखिलेश यादव के बसपा को समर्थन दिये जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमर सिंह ने कहा कि यदि राज्यसभा के लिये मायावती हारी, तो वो अखिलेश को जूते मारेंगी।
अमर सिंह यही नहीं रूके। अमर ने कहा कि यह गठबंधन एक हाथ दे दूसरे हाथ ले वाला है।
अमर सिंह ने कहा कि जिनके पिता को बसपा सुप्रीमो मायावती जेल भेजना चाहती थीं वो उनके साथ गठबंधन करने वाला कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा है कि अगर मायावती राज्यसभा के लिए नहीं जीत पाती हैं, तो अखिलेश को जूते मारेंगी.
हालांकि मायावती ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने ये कदम विपक्ष के साथ ‘एक हाथ लें और दूसरे हाथ दें’ के तहत किया है. इसके तहत यूपी में सपा और कांग्रेस सहित तमाम दलों को बसपा के राज्यसभा उम्मीदवार का समर्थन करना होगा. वहीं, मध्य प्रदेश के चुनावों में बसपा कांग्रेस का समर्थन करेगी.





मंगलवार को लखनऊ पहुंचे अमर सिंह सपा-बसपा के इसी तालमेल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
कभी मुलायम सिंह के बेहद करीबी रहे अमर सिंह ने सपा की राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन पर की गई बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं जया बच्चन को बिल्कुल पसंद नहीं करता, लेकिन उनका जो अपमान किया गया है, वो गलत है. नाचने वाला कहना तो नटराज शिव का भी अपमान है.
अमर सिंह ने कहा कि नरेश अग्रवाल मणिशंकर की तरह बड़ा बनना चाहते हैं. तेली और चायवाला कहने वाले लोग बीजेपी में जा रहे हैं. ये मोदीजी का दिल बड़ा है, जो वो सब भुला देते हैं. जब उन्होंने स्मृति ईरानी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, जिन्होंने गुजरात कांड में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया, तो नरेश अग्रवाल भी खप जाएंगे. बशर्ते वो ठीक से रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *