अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)29 अगस्त 2023/ जिला जेल अनूपपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जेल के उप जेल अधीक्षक इन्द्रदेव तिवारी तथा जेल कर्मियों ने रक्तदान कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के लैब टैक्निशियन भाईलाल पटेल के नेतृत्व में टीम द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। जितना रक्त शरीर से निकलता है, नया रक्त शरीर में तेजी से बन जाता है। षिविर में 7 लोगों ने रक्तदान किया।
जिला जेल में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 7 लोगों ने किया रक्तदान, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे
