Headlines

श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज झांसी में मातृशक्ति का सम्मान किया गया

झांसी । आज श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज पठौरिया झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने महारानी लक्ष्मीबाई की फोटो पर माल्यापर्ण किया एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम में आयी सभी की माताओं का स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यालय में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने छात्र/छात्राओं की माताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक परिवार में माता ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। आज हमें अज्ञानता से और अशिक्षा से लडना है। प्रत्येक परिवार में माता ही इस काम को कर पायेगी। जब हमारे बच्चे शिक्षित होगे तभी हम विश्व में आगे आ पायेगे।
मातृशक्ति सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रतिभा सारस्वत ,श्रीमती पुष्पा कुशवाहा, आभा खरे, जयन्ती, नीलम कुश्वाहा, लक्ष्मी कुशवाहा, संगीता कुशवाहा, नन्दकिशोरी, ममता, रेखा कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, संगीता यादव, ममता देवी, किरन वर्मा, बबिता अहिरवार, मीरा देवी, अन्जू सिंह, भारती अहिरवार,, सरोज पाल, हेमा केसरिया, प्रीति कुशवाहा, छाया पटेल, अर्चना गुप्ता, जयकुमारी देवी, प्रीति पुरोहित, रीता पटेल, राधा वर्मा, उमा पाल, इन्द्रा देवी, सोनिया बेगम, विमलेश अनीता अवस्थी, रश्मि वर्मा, रीना सेनी आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थिति ज्ञानप्रकाश दुबे, मो0 नईम, सोनम सारस्वत, अंजली पटैरिया, शशिप्रभा, अजय पटैरिया, निशा रावत, नूरी बानो, कविता प्रजापति, आरती शर्मा, मोेहित शर्मा, सुरभि सक्सेना, छाया शुक्ला, शुभांगी वर्मा, शीतल वर्मा, शाहरूख खान, शिवम हरि, प्रिन्स बिदुआ, भोलाशंकर आदि उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंजली पटैरिया ने किया एव आभार ज्योति सक्सेना ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *