Headlines

दीपावली उत्सव को संघर्ष महिला संगठन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

दीपावली उत्सव मैं मातृशक्ति ने कई मनोरंजक गेम्स मे ली भगीदारी।

उत्सव में विजेता,उपविजेता को किया गया मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत।

संघर्ष महिला संगठन द्वारा दीपावली उत्सव का आयोजन होटल प्रभा में किया गाया। जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ निति शास्त्री जी एवं संगठन की अध्यक्षा सपना सरावगी,उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरया, महासचिव सैफाली अग्रवाल,सचिव सिमरथ जिज्ञासी संघर्ष महिला संगठन के अध्यक्षा सपना सरावगी,उपाध्यक्ष सोनिया सिंह,उपाध्यक्ष रचना कुदरया, महासचिव सैफाली अग्रवाल,
सचिव सिमरथ जिज्ञासी ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गजानन गणपति मां लक्ष्मी का पूजन किया। तत्वउपारांत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वारी- वारी से विजेता उपविजेता को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सभी ने हर्ष उल्लास के साथ दीपावली उत्सव को मनाया इस अवसर पर संगठन की टिंकल बंसल,रक्षा शर्मा, अंजलि अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल,नेहा,चांदनी हरयाण, छवि तिवारी,दीपाली अग्रवाल,डाँ पारुल गुप्ता,हिना,जसप्रीत चावला, जया पामनानी,कल्पना नागवनी, कानन सहवानी,ममता नीखरा,नंदिनी अग्रवाल, प्रीति बाजपेयी, प्रेरणा सहवानी,संचिता अग्रवाल,शेफाली अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल,शेफाली स्मृति चडडा, ममता अग्रवाल, रूपाली गर्ग, सीमा वर्मा,स्वामी वहेल,शिविन गोयल आदि मातृ शक्ति उपस्थिति रही संचालक अभिषेक एवं सभी का आभार शेफाली अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *