Headlines

माॅडर्न काॅलेज एवं माॅडर्न महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मनायी गयी रानी लक्ष्मीबाई जयंती। रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झांसी आज माॅडर्न ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स के अन्तर्गत माॅडर्न काॅलेज एवं माॅडर्न महाविद्यालय में वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, एवं सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला ने सयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में माॅडर्न काॅलेज प्राचार्य डाॅ0 असद अहमद एवं माॅडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भारत के स्वाधीनता संग्राम की महानायिका महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर तिलक एवं माल्यार्पण से हुई। इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई का स्वरूप लिये बालिकाओ का भी तिलक किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस कड़ी में बी0एल0एड0 छात्रा द्वारा ’खूब लडी मर्दानी वह तो झांसी बाली रानी थी’ कविता प्रस्तुत की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर ओजस्वी विचार व्यक्त किये। डी0एल0एड0 छात्राओं ने महारानी लम्बीबाई के गणवेश में ’आरम्भ है प्रचण्ड है’ गीत पर शानदार प्रस्तुति दी जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने खूबसूरत रंगोली बनाकर महारानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर, प्रवक्ता अनिल कुमार, अभिषेक पुरोहित, सुभाष यादव, हृदयेश कुमार विश्वकर्मा, रानू मिश्रा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, राजकुमार गौतम, श्रीमती निशा पाण्डेय, श्रीमती करिश्मा, पवन रिछारिया, श्रीमती मिथलेश कुमारी, नितांशु शुक्ला, पूजा शर्मा, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम सहित समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता हर्षवर्धन ने संचालन प्रवक्ता श्रीमती इन्दिरा मिश्रा ने एवं आभार प्रवक्ता अतुल पटैरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *