Headlines

ससुरालियों से प्रताड़ित विवाहिता पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

कौशाम्बी* ससुराल वालों की प्रताड़ना से पीड़ित एक विवाहिता सुषमा देवी सरोज पुत्री जसकरण सरोज निवासी हब्बू नगर थाना कड़ा धाम मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर बताया कि शादी 8 मई 2021 को हिंदू रीति रिवाज से राजेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार पासी निवासी टेंगाई थाना कोखराज के साथ हुई थी पिता ने शादी में दान दहेज नगद तिलक सामान बर्तन कपड़ा मोटरसाइकिल आदि लड़के को दिया था लेकिन शादी के बाद से ही दहेज में कम सामान लाने के लिए ससुराल में गाली गलौज मारपीट उत्पीड़न शुरू हो गया आए दिन ससुराल में मारते पीटते हैं गला दबाकर मेरी हत्या करने की धमकी देते हैं मारपीट करने में पति के साथ ससुर राजकुमार सास पियरिया ननंद सुशीला देवी उसके पति और ननंद शर्मिला देवी देवर धर्मेंद्र कुमार सब एक जुट हो करके मारपीट उत्पीड़न करते हैं 25 मार्च 2022 को बेटी ने जन्म लिया उसके कुछ दिन बाद मारपीट बढ़ गई गला दबाकर बार-बार हत्या करने का प्रयास करते हैं मारपीट कर घर से भगा दिया जिस पर वह मायके चली गयी 8 महीने तक लगातार मायके में रही मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने मामले में 17 मार्च 2023 को सुलह समझौता कराते हुए फिर ससुराल भेज दिया समझौते के बाद 3 महीना फिर ससुराल में रही लेकिन फिर पुराना रवैया शुरू हो गया दहेज के लिए उलाहना दिया जाने लगा प्रताड़ना शुरू हो गया रोज-रोज मारपीट होने लगी और मारपीट कर जेवर कपड़ा सारे सामान छीनकर विवाहिता को घर से भगा दिया मामले की सूचना फिर स्थानीय पुलिस को दिया पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और लोगों के बीच मामले को बातचीत के द्वारा 28 8 2023 को फिर समझौता कर दिया समझौते के अनुसार जीवन के खर्चे के लिए पति द्वारा खर्च दिया जाएगा केवल एक बार बेटी की दवाई के लिए 500 दिया लेकिन समझौते के बाद खर्चा नहीं दिया जा रहा आए दिन धमकी दी जाती है कि हत्या करके इसको फेंक देंगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *