लखनऊ 20 मई । लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को आएगा बीते रोज जिस प्रकार से एग्जिट पोल में मोदी की एक बार फिर से सरकार बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है , वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्विटर पर एक सांझा तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि अब अगले कदम की तैयारी..
हालांकि, भाजपा विरोधी दलों ने एग्जिट पोल को नकार दिया है। उनका कहना है कि एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित होते रहे हैं इसलिए इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
अखिलेश ने पहले ही प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती का नाम लिया है। वहीं, इस मुलाकात से यह भी संकेत देने का प्रयास किया गया है कि जो भी परिणाम आएगा। सपा-बसपा मिलकर ही निर्णय लेंगे।
आपको बता दें कि अखिलेश में एग्जिट पोल को नकार दिया है उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को अलविदा कह दिया है।
माना जा रहा है कि 23 मई को परिणाम आने के बाद अखिलेश और मायावती अगले कदम का निर्णय संयुक्त रूप से लेंगे। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज है कि अखिलेश ने मायावती का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया है।