तिरुअनंतपुरम 2 जनवरी सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहा गतिरोध आखिर आज टूट गया। 50 वर्ष से कम उम्र की 2 महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश कर इतिहास रच दिया बिंदु और कनक दुर्गा नाम की दो महिलाओं ने आज सुबह करीब 3:45 पर भगवान के दर्शन किए।
दोनों महिलाओं के साथ कुछ पुलिसकर्मी हुए थे मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं से फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को न्यूज़ एजेंसी एनआईए को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर कहा था कि देश में ऐसे कई मंदिर है जहां पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। वहां इसका पालन किया जाता है। इसमें किसी को समस्या नहीं होती है अगर लोगों की आस पर है कि सबरीमाला मंदिर में भी वहां महिलाओं का प्रवेश ना हो तो उसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए।