आगरा 16 अक्टूबर । बिग बॉस फेम और मसूर हरियाणा डांसर सपना चौधरी का ताज नगरी में होने वाला डांस शो रद्द हो गया है इसको लेकर नगर में चर्चा हो रही है । आयोजक इस मामले में जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहा है तो वहीं कहां जा रहा है किस मामले में राजनैतिक दबाव ज्यादा होने से प्रशासन में अनुमति नहीं दी।
आपको बता दें कि नगर में होने वाले सपना चौधरी के डांस शो को लेकर युवाओं में खासा उत्साह था और उन्होंने इसके लिए बड़ी संख्या में टिकट भी खरीद लिए थे
आपको बता दें कि आरोही नामक संस्था के तत्वावधान में 15 अक्टूबर को आगरा कॉलेज मैदान पर डांसर सपना चौधरी का डांस शो का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था । इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन में पहले तो कराने की अनुमति दे दी थी, लेकिन बाद में ऐन वक्त पर कार्यक्रम को रद्द कर दिया। बताते है कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम के बाद होना था।
शो रद्द होने के बाद आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन में राजनीतिक दबाव में आकर सपना चौधरी का कार्यक्रम निरस्त किया है ।
उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई ।उन्होंने कार्यक्रम वाले दिन एडीएम सिटी और जिलाधिकारी से मुलाकात भी की थी लेकिन कार्यक्रम कार्यक्रम निरस्त करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
आपको बता दें कि नगर में होने वाले सपना चौधरी के डांस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह था। उन्होंने इसके लिए बड़ी संख्या में टिकट भी खरीद लिए थे।
जिला प्रशासन कार्यक्रम निरस्त किए जाने के पीछे लखनऊ व अन्य शहरों में हुई हंगामे की स्थिति को ढाल बना रहा है ।जानकार बता रहे हैं कि सपना चौधरी के कार्यक्रम को रद्द करने के पीछे एक राजनीतिक वजह भी हो सकती है, जिसमें यह चर्चा हो रही है कि कांग्रेसी संभवत सपना चौधरी को आगरा से प्रत्याशी बनाना चाहती है ।
अभी इस मामले में कोई भी बयान देने को तैयार नहीं है लेकिन राजनीतिक हलके में यह चर्चा जोरों पर है।