उरई- मगरौल के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के उद्घाटन में आ सकते हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

उरई । कालपी तहसील क्षेत्र में ग्राम मगरौल में निर्माणाधीन पुलिस प्रशिक्षण स्कूल का प्रशिक्षाल मुख्यालय लखनऊ के एसपी पंकज कुमार ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को हिदायत दी कि 2 महीने के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाये। नवनिर्मित भवन मे दिसंबर या जनवरी महीने में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जायेगी।

मालूम हो कि मंगरौल गांव के जंगल की सौ एकड़ जमीन में 3 साल पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। नवनिर्मित भवन में 800 सिपाहियों को ट्रेनिंग देने के लिए बैरक , आवास तथा ग्राउंड का निर्माण करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इस परियोजना को उदघाटन के लिए क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलवाने के प्रयास में लगे हैं । इसी को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ पंकज कुमार आई.पी.एस के द्वारा गुरुवार को मंगरौल के पी.टी.सी केंद्र का दौरा किया। उन्होंने सभी भवनों के हालातों को देखा । दरअसल परेड ग्राउंड अभी भी अपूर्ण तथा अव्यवस्थित है। इसको लेकर एसपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस निर्माण निगम के सहायक अभियंता तथा जूनियर इंजीनियर ज्ञान प्रकाश को निर्देश देते हुए कहा कि परेड ग्राउंड का काम जल्द ही पूरा कराया जाये। कोई भी काम बाकी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि अगले 2 महीने के अंदर दिसंबर या जनवरी में पी.टी.एस मंगरौल में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति कर ट्रेनिंग का काम भी शुरू हो जायेगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम, कोतवाल सुधाकर मिश्रा तथा कार्यदायी संस्था के इंजीनियर व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *