नई दिल्ली 25 दिसम्बरः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेजंेडा लाइन के उदघाटन अवसर पर कहा कि जल्द ही यूपी मंे कानपुर और आगरा मे मेटो लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
उन्हांेने कहा कि मेजेंडा लाइन मील का पत्थर साबित होगी। योगी ने कहा कि यह लाइन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीजी के जन्मदिन और क्रिसमस पर लोगो को तोहफा है।
मेजेंडा लाइन का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदघाटन किया है। इस समय हो रही रैली मे योगी संबोधित कर रहे हैं।