झाँसी। झाँसी-ललितपुर संसदीय सीट पर गठबंधन के घटक दल को मौका दिए जाने के पहले से ही स्थानीय कांग्रेस की गुटबाजी अंदर खाने चल रही थी। टिकट घोषित होने के बाद तो यह खुलकर सामने आ गई। बीते रोज स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर दो गुटों के समर्थकों में पहले गाली-गलौज हुई और बाद में मामला लात-घूंसो तक पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को अलग कराया और किसी प्रकार उनका गुस्सा शांत कराया गया।
गौरतलब है कि टिकट को लेकर पहले से ही कांग्रेस में पूर्व केबिनेट मंत्री और पूर्व गृह मंत्री एवं उनके समर्थकों के मध्य तनातनी चल रही थी। एक पक्ष ने खुलकर दूसरे पक्ष का टिकट न होने देने का दावा कर दिया था। तो दूसरा पक्ष खुलकर सामने नहीं आ रहा था। अब जब टिकट हो गया और झाँसी-ललितपुर संसदीय सीट गठबंधन की घटक जन अधिकार पार्टी के खाते में चली गई तो गुटबाजी भी चरम पर पहुंच गई। स्टेशन रोड स्थित होटल में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने अपना कार्यालय खोला है।
शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे जब कांग्रेस के दोनों गुटों के समर्थक वहां चुनावी रणनीति बना रहे थे, इसी बीच किसी बात को लेकर उनमें आपस में बहस होने लगी। मामला गाली-गलौज से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते वहां लात-घूंसे चलने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि फोन पर बड़े नेताओं को भी सूचना दे दी गई। मारपीट होते देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और झगड़ा कर रहे लोगों को अलग-अलग कराया। बाद में किसी प्रकार उन्हें शांत कराकर वहां से रवाना किया।
इस मामले को लेकर जब पार्टी नेताओं से बात करने की कोशिस की गई, तो सभी कन्नी काट गए। यानि वो मानते हैं कि अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं है।