झाँसी। जहर खिलाने वालो ने एक युवक को नाशीली चाय पिला कर लूट लिया । युवक मन्दिर के पास बेहोश मिला।
रेलवे स्टेशन के परिसर क्षेत्र में मंदिर के एक पास कुछ लोगों ने एक युवक को अर्ध बेहोशी हालत में देखा। इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसे उठाया और जानकारी ली। जिसमें युवक ने अपना नाम राजपाल निवासी मुरादाबाद फावड़ी बताया। यात्री के अनुसार उसके पेट के बगल में मस्सा था। जिसकी दवा लेने के लिए वह सचखंड ट्रेन से झांसी आया। झांसी पहुंचने पर वह स्टेशन परिसर में रात्रि अधिक होने के कारण ठहर गया। इसी समय वहां एक युवक दो चाय लेकर उसके पास पहंचा और कहा कि एक चाय वह पी ले क्यों कि उससे पिल नहीं रही है। जिस पर वह उसकी बातों में आ गया और चाय पी। चाय पीते ही वह बेहोश हो गया। होश में आने पर पता चला कि उसका पर्स गायब हो गया। जिसमें 700 से 800 रुपए रखे हुए थे। जानकारी करने के बाद जीआरपी ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और कार्रवाही शुरु कर दी।