झाँसी। किसानों की मांगों को लेकर किसान नेता और किसान रक्षा पार्टी के अध्यक्ष गौरीशंकर डीएम कार्यालय पहुंचे ।।उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सिंचाई विभाग पर जमकर आरोप लगाए।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि सिचाई विभाग लगातार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रहे हैं। लखेरी बांध के बचेरा गांव में फर्जी 105 लोगों को अनुकम्पा राशि बांटी गई थी। जिसकी शिकायत पर जांच की जा रही है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इतना ही नहीं 72 पात्र किसान परिवारों को अभी तक अनुकम्पा राशि का वितरण नहीं हुआ है। इसी क्रम में किसानों ने बताया कि लखेरी बांध के बचेरा, बुड़ाई तथा रेवन गांव के बकाया 24 करोड़ रुप का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
जबकि 2018 में 15 दिन मेें भुगतान करने का सिचाई विभाग द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था। इसी प्रकार अन्य कई समस्यायें हैं। जिनका अभी तक निराकरण नहीं हुआ। प्रदर्शन करते हुए किसानों ने उक्त सभी मांगों को दूर करने की मांग की है।
इस मौके पर विजय कुमार कर्ण, राजू शर्मा, सोनू त्रिपाठी, मुन्ना, कल्लू समेत अन्य किसान मौजूद रहै।